फर्रुखाबाद:(दीपक शुक्ला) नगर के रेलवे रोड़ पर स्थापित मठिया देवी मन्दिर का इतिहास बहुत ही पुराना है| इस मन्दिर को अंग्रेजी नें सड़क के बीच से हटानें का प्रयास किया लेकिन उसे हटा नही पाये थे| लिहाजा उसे सड़क के बीचों-बीच ही रहा| बीते 24 सालों से मन्दिर में अखंड ज्योति लगातार प्रज्वलित हो रही है |
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन व चौक घंटा घर के मध्य मठिया देवी सड़क के बीचों-बीच पर बना हुआ है। बताया जाता है कि अंग्रेज हुकुमत के दौरान माँ मठिया देवी की प्रतिमा सड़क के बीचों बीच खुद ही प्रकट हुई थी। यह जानकारी जब अंग्रेज अधिकारियों को हुई तो उन्होंने मूर्ति को सड़क के किनारे हटानें का प्रयास किया लेकिन वह प्रतिमा को सड़क के बीच से हटानें में नाकाम रहे | जिसको अंग्रेज़ो ने इस सड़क के बीच से हटाकर किनारे की तरफ स्थापित नही करा पाया| जिसके बाद सड़क के बीच में ही माता मठिया देवी के भव्य मन्दिर का निर्माण कराया गया| नवरात्रों में मन्दिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करनें आते हैं और पुन्य लाभ लेते हैं |
मठिया देवी मन्दिर में 24 साल से लगातार जल रही अखंड ज्योती
मन्दिर से जुड़े जानकारों के मुताबिक मन्दिर में अखंड ज्योति वर्ष 1999 से जल रही है| अखंड ज्योती जलानें में सभी भक्त सहयोग कर रहें है | पुजारियों का कहना है कि अखंड ज्योति की पूजा करके लोग मनौती मांगते हैं| उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती हैं। नवरात्र पर मंदिर में जल रही अखंड ज्योति के दर्शन को काफी श्रद्धालु एकत्रित होते है|
साल 2016 में हुआ था मन्दिर का जीर्णोद्धार
मन्दिर काफी पुराना होनें के कारण जर्जर हो गया था| जिसके बाद मन्दिर कमेटी नें मन्दिर का पुन: जीर्णोद्धार कराया था | इस समय मन्दिर में छोटे लाल व विष्णु दयाल पुजारी हैं |
फोटो- प्रमोद द्विवेदी (भोले) नगर संवाददाता जेएनआई न्यूज