Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटैम्पों सबार युवक की पिकअप से कुचलकर मौत, एक घायल

टैम्पों सबार युवक की पिकअप से कुचलकर मौत, एक घायल

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) टैम्पों पर सबार होकर जा रहे युवक की दुर्घटना में पिकअप से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी | पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
जनपद एटा जैथरा ललैच निवासी 24 वर्षीय राहुल जाटव पुत्र कुंबर सेन टैम्पों पर सबार होकर शमसाबाद की तरफ आ रहा था| उसी दौरान थाना शमशाबाद के ग्राम मुराठी के निकट शमशाबाद की तरफ से जा रहे टेंपो एवं कस्बा व थाना शमशाबाद की तरफ से आ रही पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिससे टैम्पों के आगे बैठे राहुल जाटव जमीन पर गिर गया और उसके ऊपर से पिकअप का पहिया चढ़ जानें से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि टैम्पों में बैठे 50 वर्षीय राजपाल पुत्र हरिश्चद्र निवासी जुनैद अलीगंज एटा घायल हो गये| पुलिस नें घायल राजपाल को सीएचसी में भर्ती कराया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| थानाध्यक्ष बलराज भाटी नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments