मानस सम्मेलन का वेद मंत्रों के बीच श्रीगणेश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) 35 वें मानस सम्मेलन का विधि-विधान से वेद मन्त्रोच्चार के बीच श्रीगणेश हो गया | जिसमे मानव के जीवन में सत्संग व संस्कारों के विषय में बताया गया|
शहर के रेलवे रोड़ स्थित पांडेश्वर नाथ मन्दिर परिसर में आयोजित मानस सम्मेलन में संयोजक रामबाबू पाठक नें रामचरित मानस के 35 वें सम्मेलन की व्याख्या प्रस्तुत की| इसके साथ ही धर्म प्रचार संतों की सेवा के साथ ही समाज में युवा पीड़ी को भारतीय संस्कार देनें का आवाहन किय| प्रयागराज से आये कथावाचक रमामणि पाण्डेय नें कहा कि रामचरित मानस की कथा के प्रारम्भिक रूप का वर्णन करते हुए सनातन कथा के साथ ही जीवन में सत्संग व संस्कारों का महत्व बताया| इसके साथ ही मानस व सूर्य पूजन प.रामेन्द्र नाथ मिश्रा नें वेंद मंत्रों के साथ किया | अशोक रस्तोगी, आचार्य सर्वेश कुमार शुक्ल, आलोक गौड़, सुरजीत पाठक, अनुराग सक्सेना, सुरजीत पाठक, ओम प्रकाश दुबे, नरेश चन्द्र द्विवेदी आदि रहे|