कार में पकड़े 11 लाख 97 हजार रुपये सीज

CRIME Election-2017 FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics

फर्रुखाबाद: (कमालगंज) थाना कमालगंज क्षेत्र स्थित काली नदी के पुल पर बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जनपद के ही तीन युवकों से 11 लाख 97 हजार की नगदी बरामद की। कागजात न दिखा पाने से आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ के बाद रुपये सीज कर दिये गये।

जानकारी के अनुसार बीती रात थानाध्यक्ष सुनील यादव बीती रात वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी गुरसहायगंज से फर्रुखाबाद की ओर आ रही ओमिनी कार यूपी 32 जीआर 5010 को हाथ देकर रुकवाया गया। जिस पर अमित शुक्ला निवासी खतराना फर्रुखाबाद, पुष्पेन्द्र निवासी मुड़गांव मोहम्मदाबाद व एक अन्य बैठे थे। गाड़ी को चेक किया तो 11 लाख 97 हजार रुपये बरामद किये गये।

सूचना थानाध्यक्ष ने उच्चाधिकारियों को दी। रिटर्निंग आफीसर रमेशचन्द्र यादव भी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवकों ने पुलिस को बताया कि वे लोग किसी एजेंसी में काम कर रहे हैं , जिस पर गुरसहायगंज से फर्रुखाबाद रुपये लिये जा रहे थे। इन्कमटेक्स अधिकारी विनय शंकर मिश्रा मौके पर पहुंचे। जिन्होंने बिल बाउचर मांगे तो युवक नहीं दिखा पाये। अधिकारियों ने पूरे रुपये सीज कर दिये।