फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) कमालगंज गणेश महोत्सव बीते 13 सालों से लगातार कस्बे में आयोजित हो रहा है| शुक्रवार को नगर में निकाली गयी गणेश विसर्जन यात्रा में आस्था का महाकुम्भ सड़कों पर नजर आया|
कस्बा कमालगंज के गणेश उत्सव के बादवर्ष गणेश विसर्जन यात्रा में बरसों पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए| सुबह 7 बजे हवन पूजन के साथ गणपति बप्पा की मूर्ति को ट्रैक्टर ट्राली पर सुंदर झांकी लगाकर सजा कर रखा गया | उसके बाद दीप केसरी माता मंदिर महरुपुर रावी ले जाया गया, जहां मंदिर के पुजारी ने गणपति का पूजन किया आरती की उसके बाद लगभग 10 बजे प्रारंभ हुई जो लगभग 1 दोपहर बजे कस्बे के बाहर पहुंच गई विसर्जन यात्रा में ऐतिहासिक भीड़ देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए| यात्रा में पहुंचे क्षेत्राधिकार रविंद्र राय ने व्यवस्था संभाली| गणेश विसर्जन यात्रा में पैदल चल रहे भक्त अपने हाथ में पीले रंग का धर्म ध्वजा लिये थे| गणपति बप्पा मोरिया का जयघोष कर रहे थे , मुख्य मार्ग पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया लोगों ने भंडारे में खीर पूरी, कड़ी चावल, हलवा तथा माईक्रोनी का आनंद लिया 1:30 के लगभग यात्रा तपस्वी वाले बाग पहुंची जहां से महिलाओं और युवतियों को वापस कर दिया गया और यात्रा पांचाल घाट के लिए प्रस्थान कर गई यात्रा के दौरान गणेश सेवा समिति के वॉलिंटियर्स व्यवस्था देख रहे थे वही गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि यात्रा समय से 1 घंटे विलंब से शुरू हो पाई है जो लगभग शाम 7 बजे पांचाल घाट विसर्जन के लिए पहुंची|