Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोडर व टैम्पों में भिंडत, रसोईया सहित दो महिलाओं की मौत, 10...

लोडर व टैम्पों में भिंडत, रसोईया सहित दो महिलाओं की मौत, 10 घायल

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे टैम्पों की लोडर से भिडंत हो गयी| जिसमे दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी | जबकि 10 घायल हो गये| जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया|
शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम असगरपुर निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र खुशीराम अपने टैम्पों में कासगंज जनपद पटियाली से भोले बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को लेकर गया था| जब वह पटियाली से टैम्पों लेकर वापस लौट रहा था तो शमशाबाद थाना क्षेत्र के कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम खुड़ीना खार बंबा के निकट भैस लादकर कायमगंज की तरफ जा रहे लोडर से टेंपो की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गयी| जिससे टैम्पों में सबार 55 वर्षीय रानी पत्नी स्वर्गीय प्रकाश चंद्र व 62 वर्षीय धन देवी पत्नी स्वर्गीय ग्रीश चंद्र निवासी ग्राम असगरपुर शमशाबाद की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि टैम्पों चालक चालक जितेंद्र कुमार के साथ ही लोडर चालक 45 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी पल्ला गल्ला मंडी फर्रुखाबाद, 56 वर्षीय बीना देवी पत्नी सर्जेश पाल, 60 वर्षीय बिट्टन देवी पत्नी कन्हई लाल, 55 वर्षीय गुड्डी देवी पत्नी श्रीपाल, 37 वर्षीय शकुंतला पत्नी जितेन्द्र, 32 वर्षीय गीतादेवी पत्नी अबनेन्द्र, 17 वर्षीय लक्ष्मी व 3 वर्षीय काव्या पुत्री अबनेन्द्र निवासीगढ़ असगरपुर गंभीर रूप से घायल हो गये | दुर्घटना के बाद मौके पर जहां टेंपो व लोडर भी बुरी तरह छतिग्रस्त होकर खाई में जा गिरा| भीड़ मौके पर एकत्रित होनें से मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गयी| मृतका रानी देवी असगरपुर के सम्मिलियन विद्यालय में रसोईया के पद पर कार्यरत थी|

सूचना मिलने पर सीओ कायमगंज सोहराब आलम, थाना शमसाबाद पुलिस मौके पर पंहुची और घायलों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी कायमगंज भेजा गया| पुलिस से सड़क से भीड़ को हटाकर रास्ता साफ कराया जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका | एसडीएम कायमगंज नें सीएचसी आकर घायलों के हाल चाल लिय और बेहतर उपचार के निर्देश दिये| समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पति नदीम अहमद फारुकी आदि नें मौके पर आकर हालचाल जानें | पुलिस नें दोनों महिलाओं के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments