फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रेलप्रशासन ने, पूर्वोत्तर रेलवे फर्रुखाबाद जंक्शन होकर गुजरने वाली दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन आगामी 30 अगस्त,तक निम्नबत निरस्त किया है।
यह जानकारी आज सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे इंजन नगर मंडल रेल प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर छावनी में यार्ड, रि मॉडलिंग एवं गोरखपुर छावनी-कुसम्ही स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन स्थापित किए जाने हेतु,नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 7, अगस्त से 30 अगस्त चलेगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान छपरा -मथुराके मध्य चलने वाली 22531/ 22532 सप्ताह में तीन दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 7,9,11,14,16,18,21,23,25,28, तथा 30 अगस्त को निरस्त रहेगी। इसी क्रम में फर्रुखाबाद होकर गुजरने वाली,09451गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 11,18 व तथा भागलपुर- गांधीधाम 05452 एक्सप्रेस ट्रेन14,21, एवं 28 अगस्त 2023 तक निरस्त रहेगी। इन ट्रेनों के निरस्त होने के दौरान रेल यात्रियों को भारी दिक्कतो,का सामना करना होगा लेकिन रिजर्वेशन करने वाले रेल यात्रियों के टिकट वापसी पर धनराशि मिलेगी।
दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 30 अगस्त तक बंद
RELATED ARTICLES