फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) गुरुवार को उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित बिजली घर निसाई में बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत ‘विकास तीर्थ’ का अवलोकन कार्यक्रम कराया गया| जिसमे बताया गया की पहले पड़ोस के जनपद से फर्रुखाबाद को बिजली मिलती थी लेकिन अब जिले को किसी दूसरे जिले पर बिजली के लिये निर्भर नही रहना होगा |
मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण हुए हैं| केंद्र सरकार ने गांव गरीब किसान नौजवान और दलितों के लिए अनेकों कार्य किए हैं| जनपद फर्रुखाबाद में भी निरंतर विकास को गति मिल रही है| जिस फर्रुखाबाद में दूसरे जनपदों से बिजली ली जाती थी, पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ जनपद आगे बढ़ रहा है| जनपद के मोहम्मदाबाद में निसाई 220-220 केवीए के दो बिजली घर बनाये गये हैं | जिसके कारण जनपद बिजली के मामलों में भी आत्मनिर्भर बन गया है 2014 से पहले जनपद के गांव में 5 से 6 घंटे बिजली मिलती थी लेकिन वर्तमान सरकार ने गांव को 20 से 22 घंटे और शहरों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का कार्य किया है। 420 केवीए एक और बिजली घर जनपद को शीघ्र ही प्राप्त हो जाएगा। इस नवनिर्मित बिजली घर से पहले जनपद मैनपुरी और छिबरामऊ से बिजली प्राप्त करता था लेकिन जनपद अब बिजली के मामलों में किसी भी जिले पर आश्रित नहीं है। जनपद को पर्याप्त मात्रा में बिजली प्राप्त होगी।
भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा मोहम्मदाबाद के निसाई में बिजलीघर का निर्माण करके सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया। अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया पूरे जनपद में लोकसभा स्तर पर महा संपर्क अभियान चल रहा है जिसके अंतर्गत विकास तीर्थ का अवलोकन कार्यक्रम संपन्न हुआ| जिसमें जनपद मे चल रही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं परियोजनाओं को बताया जा रहा है। मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ने बताया 10 जून को प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद जनपद दौरे पर आएंगे इस दौरान वह कायमगंज के सीपी गेस्ट हाउस में व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर रहेंगे इसके कमालगंज स्थित मणियनघाट पुल का उद्घाटन करेंगे। संचालन जिला महामंत्री फतेह चंद वर्मा ने किया| इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला मंत्री गोपाल राठौर, छत्रपाल सिंह, सुनील राठौर, एके श्रीवास्तव अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।