Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहवालात से फरार शातिर आरोपी गिरफ्तार

हवालात से फरार शातिर आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन हवालात से फरार हुए शातिर को पुलिस नें आखिर 24 घंटे में ही धर दबोचा| पुलिस नें उसके पास से चोरी के जेबरात, मोबाइल व साइकिल बरामद की है|
दरअसल बीते बुधवार को थाना मऊदरवाजा की हवालात में चोरी का आरोपी सुदीप सैनी पुत्र लालाराम फरार हो गया| जब जानकारी आलाधिकारियों को हुई तो लापरवाही के मामले में मुंशी सौरभ सिंह निलंबित कर दिया गया | जबकि होमगार्ड से पूंछतांछ की गयी| शातिर के भाई से भी पुलिस नें पूंछतांछ की| गुरुवार को [पुलिस नें 24 घंटे में हो आरोपी सुदीप को गिरफ्तार कर लिया| उसके पास से चोरी के जेबरात, मोबाइल व साइकिल बरामद हुई| आरोपी के खिलाफ हवालात से फरार होनें का मुकदमा भी दारोगा दिलीप कुमार नें दर्ज कराया|
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह नें जेएनआई को बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी में तीन टीमें लगायीं गयी थी| आरोपी सुदीप पर आधा दर्जन मामले दर्ज हैं| विधिक कार्यवाही की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments