गर्मी के मौसम में पेयजल की रखें बेहतर व्यवस्था

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गौशालाओं के बेहतर संचालन हेतु समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई| जिसमे डीएम ने गौशालाओं के बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिये| उन्होंने बेहतर पेयजल व्यवस्था गौशालाओं में करनें के निर्देश दिये |
जिलाधिकारी ने कहा कि गौशालाओं के बेहतर संचालन में जन सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए। गौशालाओं में बरसात के मौसम में बृहद रूप से छायादार वृक्षों से वृक्षारोपण कराने हेतु पूर्व से ही प्लान तैयार कर लिया जाए। गौशालाओं में बन रही वर्मी कंपोस्ट को मार्केट उपलब्ध कराएं कृषि विभाग। सभी गौशालाओं में वर्मी कंपोस्ट तैयार करें एवं गौशाला में निकलने वाले गाय के गोबर को खाद के रूप में प्रयोग किया जाए। हैंड पंप रिबोर से निकलने वाले पाइपों का गौशाला में सेड एवं बैरिकेडिंग के निर्माण में प्रयोग किया जाए। जन सहभागिता योजना के अंतर्गत दिए गए गोवंश का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। गौशालाओं में गौपालको की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। गोवंश को सुबह-शाम खिलाए जा रहे हरे चारे की फोटो नोडल अधिकारी गोवंश ग्रुप में अवश्य रूप से शेयर की जाए। गर्मी के मौसम में सभी गौशाला में पेयजल जल की अल्टरनेट व्यवस्था रखे। गौशालाओं में बीमार गोवंश की विशेष मॉनिटरिंग कर उपचार करने के निर्देश समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव व सभी नोडल अधिकारी गोवंश आश्रय स्थल, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी रहे।