फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) थानें में अधिवक्ता पर हमलावर होनें में दारोगा के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया गया है| जिसमे दारोगा पर लोक सेवक होनें के नाते अपने पद का दुरुपयोग करनें की शिकायत भी न्यायालय से की गयी है|
थाना कादरी गेट क्षेत्र के मोहल्ला गंगानगर श्रीराम गली निवासी विनीत कुमार दीक्षित नें दायर याचिका में कहा है कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं| 16 मई को वह पड़ोसी कमलेश के साथ थाना कादरी गेट गये थे| जहाँ उपनिरीक्षक विक्रम सिंह से वार्ता हुई| वार्ता के दौरान ही दारोगा विक्रम से आग बबूला हो गये| उन्होंने गाली-गलौज कर अभद्रता करनें लगे| जब विनीत नें बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है तो दारोगा नें कहा की वकालत कचेहरी में चलती है थानें में पुलिस की चलती है| दारोगा नें हमलावर होते हुए मोबाइल छीन लिया| उन्होंने सही जानकारी ना देकर अभद्रता की| पैरवी अधिवक्ता डॉ. दीपक द्विवेदी नें की|