फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दंबगो नें घर में घुसकर दम्पत्ति को पीट दिया| पुलिस नें तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत की है| पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी सुनील सिंह नें मुकदमा पंजीकृत कराया| जिसमे कहा कि बीते 29 अप्रैल 2023 को रात्रि 9:30 बजे अपने घर के बाहर गेट पर खड़ा था | तभी मोहल्ले का आलोक दीक्षित अपने दो सहियों के साथ आया और गाली-गलौज करनें लगा| दबंग नें तमंचा निकाल कर सिर पर बट मारकर घायल कर दिया | चीख पुकार सुनकर जब पत्नी रागिनी सिंह बचानें आयीं तो उसके साथ भी गाली-गलौज कर थप्पड़ो से पीटकर जान से मारनें की धमकी दी|
दबंगों नें दम्पति को पीटा, तीन पर एफआईआर
RELATED ARTICLES