Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगोवंश मिला बीमार, पशु चिकित्सक से स्पष्टीकरण तलब

गोवंश मिला बीमार, पशु चिकित्सक से स्पष्टीकरण तलब

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा को गोशाला के निरीक्षण में पशु बीमार मिला। यह देखकर सीडीओ ने नाराजगी जताई। पशु चिकित्सक को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। किसी भी गोशाला में भूसा का अभी तक भंडारण नहीं कराया गया। सीडीओ ने बीडीओ को भूसा भंडारण कराने का आदेश दिया है। पशुओं को भूसा डालने और खाने की फोटो खींच कर भेजने के निर्देश सचिव को दिए हैं।
सीडीओ ने गुरुवार को बढ़पुर और कमालगंज की गोशालाओं का निरीक्षण किया। गोशाला याकूतगंज में निरीक्षण के समय 104 गोवंश मिले। यहां भूसा भंडार कक्ष में 15 क्वुंतल रखा था। कुछ बोरी कपिला पशु आहार रखी हुई मिली। गोपालक ने बताया कि तीन बीघा जमीन में हरा चारा किया गया है। गोवंश की चरनी में भूसा और दाना नहीं पड़ा था। यह देखकर सीडीओ ने गोपालक से नाराजगी जताई। उन्होंने गोपालक से चरनी में भूसा और दाना डलवाया। गोपालक ने बताया कि प्रतिदिन पांच क्वुंतल भूसा की आवश्यकता होती है। सीडीओ ने बीडीओ को भूसा भंडारित कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सचिव को प्रत्येक दिन भूसा और दाना खिलाते समय का वीडियो बनाकर भेजने को कहा। गोशाला हसनापुर कमालगंज के निरीक्षण में 286 गोवंश मिले। यहां भी चरनी में भूसा और दाना नहीं पड़ा था। यह देखकर सीडीओ नाराज हुए।
उन्होंने स्टाक रजिस्टर को चेक किया। गोशाला में तीस क्वुंतल भूसा रखा था। यहां भी भूसे का भंडारण अभी तक नहीं कराया गया। गोवंशों के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं थी। गोशाला सिंधौली के निरीक्षण में वहां 172 गोवंश मिले। उनके लिए मात्र 52 क्वुंतल भूसा रखा था। यहां चार गोपालक तैनात हैं। चरनी में भूसा और दाना नहीं डाला गया था। एक गोवंश बीमार मिला, जिसकी जानकारी देने के बावजूद पशु चिकित्सक उपचार करने नहीं आए। सीडीओ ने पशु चिकित्सक को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। गोशाला महमूदपुर अचला में निरीक्षण के समय 110 गोवंश मिले। भूसा सेड का निर्माण कराया जा रहा है। पंचायत सचिव ने बताया कि इसके निर्माण से 600 क्वुंतल भूसा भंडारित किया जा सकता है। पहले से जो भंडार गृह बना है, उसमें 80 क्वुंतल भूसा ही भंडारित हो सकता है। यहां भी चरनी में भूसा और दाना पड़ा हुआ नहीं मिला। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारियों से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भूसा भंडारण करने के निर्देश दिए गए थे, अभी तक किस कारण नहीं किया गया। भूसा का भंडारण सभी जगह कराया जाए और पानी की व्यवस्था बेहतर की जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments