Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाई टेंशन लाइन की चिंगारी से तीन बीघा गेहूं जला

हाई टेंशन लाइन की चिंगारी से तीन बीघा गेहूं जला

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) खेत के ऊपर से निकले 11 हजार केवी के तार तेज हवा चलने से आपस में टकराने से निकली चिंगारी ने गेहूं की फसल में आग लगा दी। इससे खेत की फसल धूं-धूं कर जलने लगी। गांव के लोगों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया, तब तक तीन बीघा खेत की फसल आग से जलकर राख हो गई। किसान के सामने पुत्री की शादी करने की समस्या खड़ी हो गई है।
कसबा के तकीपुर निवासी हरिशचंद्र कठेरिया खेती करते हैं। उन्होंने बलवीर सिंह का चार बीघा खेत बटाई पर लिया था। उसमें गेहूं किया था। खेत के ऊपर से 11 हजार केवी के तार निकले हुए हैं। वह काफी पुराने होने के कारण झूल रहे हैं। गुरुवार दोपहर तीन बजे तेज हवा चलने से तार आपस में टकरा गए। इससे निकली चिंगारी खेत में खड़ी गेहूं की फसल पर गिरी और फसल जलने लगी। देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैलने लगी। लपटे देखकर गांव के लोग दौड़कर खेत पर पहुंचे और पंपसेट चलाकर पानी डालने लगे। कुछ किसान ने ट्रैक्टर से खेत को आगे जोत दिया, इससे आग आगे नहीं पहुंच पाई। हरिशचंद्र कठेरिया ने बताया कि तीन बीघा खेत की फसल आग से जल गई है। उसकी पुत्री की मई में शादी है। वह पुत्री की शादी कैसे करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments