फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आवास विकास कालोनी में स्थित भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में पदाधिकारिायों की बैठक हुई। इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संगठन प्रभारी व विधान परिषद सदस्य डॉ. अरुण पाठक ने बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा कर 25 मार्च तक बूथ कमेटियों का गठन करने के निर्देश दिए।
भाजपा कार्यालय के कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में हुई बैठक में संगठन प्रभारी डॉ. अरुण पाठक ने कहा कि पूरे जनपद के सभी बूथों पर 25 मार्च तक बूथ कमेटियों का गठन कर लिया जाए। मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं शक्ति केंद्र संयोजक व अल्पकालीन विस्तारक आपसी सामंजस्य के साथ जल्द से जल्द सभी कमेटियों का गठन करके सारा डाटा पार्टी संगठन को उपलब्ध कराएं। नए प्रारूप के तहत 11 सदस्यों वाली बूथ समिति में सभी वर्गों का समायोजन होना है। पार्टी व संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ता को ही जिम्मेदारी दी जाए। आगामी नगर निकाय व 2024 लोकसभा चुनाव में नवगठित बूथ समिति की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। केंद्र व प्रदेश सरकार के बजट की चर्चा को आम लोगों के बीच पहुंचाना होगा। जिसमें सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी एवं बजट में किसानों, नौजवानों, महिलाओं एवं दलितों के लिए विशेष योजनाएं दी गई हैं, उसको बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के द्वारा आम जनमानस के बीच प्रचारित किया जाए। वीडियो कांफ्रेंस में मिले निर्देश की जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता पदा पदाधिाकरियों को दी। इस दौरान जिलामंत्री हिमांशु गुप्ता, डीएस राठौर, अभिषेक वाथम, कुंवर जीत, शिवांग रस्तोगी समेत कई लोग मौजूद रहे।