Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहबन-पूजन के साथ मेला रामनगरिया का भव्य शुभारम्भ

हबन-पूजन के साथ मेला रामनगरिया का भव्य शुभारम्भ

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मेलारामनगरिया का शुक्रवार को विधिवत शुभारम्भ हो गया| जिसमें हबन पूजन और दीप-दान का आयोजन भी किया गया| दीपदान में बड़ी संख्या में दीपों से गंगा के घाट का श्रंगार किया गया था| जिससे गंगा घाट पर दीपावली सा माहौल नजर आया|
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, नागेन्द्र सिंह राठौर, सुशील शाक्य व डॉ० सुरभि के साथ ही सीडीओ एम अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें फीता काटकर मेलाराम नगरिया व विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया| इसके बाद मेला के पांडाल में प. प्रदीप नारायण शुक्ल के वेद मंत्रों पर अधिकारियों और गणमान्य लोगों नें साथ हबन में आहुति दीं|
हबन पूजन के बाद गंगा घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया| जिसमे काशी से आये ‘सुबह ए बनारस’ के संरक्षक डॉ० रतनेश वर्मा के द्वारा आचार्य लक्ष्मी नारायण मिश्रा के साथ बटुक अमित पाण्डेय, विकास शुक्ला, सत्यम मिश्रा, शुभम मिश्रा व आकाश पाण्डेय नें पूजन व आरती विधिवत सम्पन्न करायी| इसके साथ ही अधिकारियों के साथ महर्षि श्रीश्री 1008 स्वामी देवनायकाचार्य, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानादीतीर्थ ने भी गंगा आरती की गयी| वहीं घाट पर 31 हजार दीपों से ‘माँ गंगा आरती अपराकाशी’ लिखा गया| जिससे पूरा गंगा घाट जगमग हो गया| इस दौरान तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय, ईओ फर्रुखाबाद रविन्द्र कुमार, भाजपा नेत्री डॉ० रजनी सरीन, उदय कुमार, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रानू दीक्षित, बाबा बालक दास, बच्चा बाबा आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments