Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSग्रामीण का शव लाकर जाम लगानें का प्रयास

ग्रामीण का शव लाकर जाम लगानें का प्रयास

फर्रुखाबाद :(कमालगंज संवाददाता) बीते दिन रेलवे ट्रेक के निकट मिले शव को लेकर परिजन पंहुचे और मुख्य मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया| लेकिन मौके पर पंहुची पुलिस नें समझाकर परिजनों को शांत कर शव का अंतिम संस्कार कराया|
थाना क्षेत्र के ग्राम भोला नगला निवासी 45 वर्षीय रामपाल पुत्र द्वारिका यादवका शव बीते शनिवार को रेलवे ट्रेक के किनारे ग्राम हुसैनगंज के निकट पड़ा मिला था| परिजनों नें हत्या का मुकदमा दर्ज कराया| पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराया| मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट आनें से रामपाल की मौत होना पाया गया| रविवार को परिजन उसका शव लेकर कस्बे में पंहुचे उन्होंने शेखपुर में गुमटी नम्बर 137 निकट जाम लगानें का प्रयास किया| जिसकी भनक लगते ही सीओ सिटी प्रदीप कुमार, थाना पुलिस मौके पर आ गयी| सीओ नें मुआबजे के लिये अधिकारियों से वार्ता करने और आरोप को गिरफ्तार करनें का भरोसा दिया| जिसके बाद परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिये रवाना हुए | पुलिस नें मुकदमें में नामजद आरोपी बसींम पुत्र दुल्हे मियां को गिरफ्तार भी कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments