फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीते लगभग 10 साल पूर्व बंजर भूमि को खरीद उस पर मकान बना लेना 11 परिवारों को भारी पड़ा| जिला प्रशासन नें बंजर भूमि पर बने सभी भवन ध्वस्त करा दिये|
एसडीएम सदर संजय सिंह, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय नें नीव करोरी मार्ग पर पंहुचे| उन्होंने बंजर भूमि पर मन्दिर जानें वाले रास्ते पर बने 11 भवन के ध्वस्त करानें के आदेश दिये | जिसके बाद ग्रामीणों नें काफी याचना की लेकिन दाल नही गयी आखिर चार जेसीबी लगाकर 11 भवनों को जमीदोज कर दिया गया| ग्रामीणों नें कहा कि उन्हें नोटिस 22 अक्टूबर को दिया गया था और जिसमे एक सप्ताह का समय था जबकि उन्हें 24 घंटे का भी समय ठीक से नही मिला| पता चला की एक भाजपा नेता की शिकायत पर कार्यवाही की गयी है|
बजंर भूमि पर बने 11 भवन कराये ध्वस्त
RELATED ARTICLES