Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSव्यापारी से लूट में खुलासे के करीब पुलिस

व्यापारी से लूट में खुलासे के करीब पुलिस

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते लगभग एक सप्ताह पूर्व हुई व्यापारी से लूट की घटना में पुलिस लगभग खुलासे के करीब पंहुच गयी है| पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है|
दरअसल बीते 30 सितंबर को शहर कोतवाली के बालाजीपुरम निवासी गगन कटियार पुत्र प्रभात कटियार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था| गगन की बस अड्डे के सामने ऑटो पार्ट्स की दुकान है| बदमाशों नें लूट की घटना को उस समय अंजाम दिया जिस समय वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे| बदमाश उनके पास से 4 लाख 25 हजार रूपये लूट ले गये थे| पुलिस और एसओजी मामले में तफ्तीश कर रही है| पुलिस नें बिर्राबाग से दो युवकों और खानपुर से दो युवकों को दबोचा था| जानकारी के मुताबिक पुलिस की जाँच में खानपुर गड्डा निवासी दो युवक घटना में संलिप्त पाये गये हैं | सूत्रों की माने तो पुलिस नें घटना में प्रयुक्त दो बाइकें बरामद की साथ ही लूट से सम्बधित रुपया भी बरामद होनें की चर्चा है| शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने बताया अभी जाँच की जा रही है| जल्द खुलासा किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments