Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाई का गला दबानें में गिरफ्तार युवती नें पुलिस कर्मियों की वर्दी...

भाई का गला दबानें में गिरफ्तार युवती नें पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़कर की मारपीट

फर्रुखाबाद: (नगर संवाददाता) रविवार को भाई का गला दबानें के मामले में गिरफ्तार की गयी युवती नें थानें में आकर महाभारत कर दी| महिला सिपाहियों के साथ मारपीट कर उनकी वर्दी भी फाड़ डाली| पुलिस नें युवती के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया|
थाना दरवाजा के ग्राम अस्तवल तराई निवासी आकाश राजपूत पुत्र बादाम सिंह नें मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि मेरी बहन आरती के चाल-चलन ठीक नही है| जब हमने मना किया कि रविवार को सुबह 10:30 बजे आरती नें उसका जान से मारनें की नियत से गला दबा दिया| जिससे मै चिल्लाया तो मेरा बड़ा भाई जय किशन मेरे पास दौड़ कर आया और मुझे बचाया| पुलिस नें आरती के खिलाफ 307 का मुकदमा पंजीकृत कर उसे घर से गिरफ्तार कर थाने लायी| जब महिला पुलिस कर्मी उसे लेकर थानें पंहुचे तो आरोपी युवती ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दी| महिला पुलिस कर्मी बबली चाहर, आरती,राखी व वैशाली से जमकर अभद्रता की| साथ ही महिला सिपाही आरती की वर्दी भी फाड़ दी| पुलिस नें कड़ी मसक्कत के बाद युवती को शांत किया| इसके बाद उप निरीक्षक सुरेश सिंह ने भी पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने के साथ ही महिला सिपाही की वर्दी फाड़ने के व पुलिस अभिरक्षा से भागनें के प्रयास में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया|
थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह नें बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments