रक्षा बंधन को लेकर सजे बाजार, खरीददारी शुरू

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सावन मास की पूर्णिमा को मनाये जाने वाले रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार सज चुके हैं। शहर के नेहरू रोड़, भोलेपुर, फतेहगढ़ बाजार इत्यादि में राखियों की स्टालें लग चुकी है। आकर्षक डिजाइनों में तरह तरह की राखियां ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। महंगाई का असर रक्षा बंधन त्योहार पर भी दिखाई दे रहा है। राखियों के दाम पहले की अपेक्षा 10 से 15 प्रतिशत अधिक है।
आकर्षक डिजाइनों की भरमार बाजार में राखियां अनेक डिजाइन में मौजूद है। भाई बहन के प्यार के प्रतीक इस त्योहार पर तिलक लगाने के लिए स्पेशल थाली, महिलाओं के लिए लूंबी स्टाइल राखियां, पुरुषों के लिए ब्रेसलेट, मोतियों के अलावा चांदी की राखियों की भी खूब डिमांड है। बच्चों के लिए भी लाइट वाली राखियां, विभिन्न तरह के कार्टून वाली राखियां व खिलौने की राखियां बाजार में हैं। राखियों की कीमत 10 रुपये से लेकर हजारों तक है, जिनकी आकर्षक पैकिग की गई है। दुकानों पर रखी सुंदर-सुंदर राखियां बहनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है। फिलहाल भाइयों को डाक-कूरियर से भेजने के लिए खरीददारी अधिक है। बच्चों के लिए मोरपंखी, कार्टून, मोती- रुद्राक्ष, म्यूजिक और टेडी वाली राखियां खरीदी जा रही हैं। शहर में तमाम स्थानों पर अस्थायी दुकानें भी लगने लगी हैं। फुटकर बिक्री शुरू हो चुकी है। साथ ही कस्बे और गांवों के दुकानदारर भी राखी ले जा रहे हैं। आनलाइन भी भेजी जा रहीं राखियां