Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपूर्व प्रधान के पुत्र नें 110 मतों से दर्ज करायी जीत

पूर्व प्रधान के पुत्र नें 110 मतों से दर्ज करायी जीत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) प्रधान पद के उपचुनाव के लिये शुक्रवार को मतगणना हुई| जिसमे पूर्व प्रधान के पुत्र ने 110 मतों से बाजी मार ली|
विकास खंड कमालगंज के ग्राम समदपुर निवासी पूर्व प्रधान के पुत्र अमित राजपूत व अवनेंद्र कुमार में सीधा मुकाबला उपचुनाव में हुआ| जिसमे कुल 1053 मत डाले गये| मतगणना के दौरान अमित राजपूत को कुल 572, अवनेंद्र को 462, गंगा सिंह को 2 मत, अजयपाल को एक मत, यादवेन्द्र को शून्य मत मिले| कुल 16 मत निरस्त किये गये| जिससे 110 मतों से अमित प्रधान निर्वाचित हो गये| आरओ विजय कुमार अग्रवाल व एआरओ रमेश शाक्य ने प्रमाण पत्र दिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments