फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) सीएम योगी के लाख फरमान के बाद भी पुलिस के कई अधिकारी आम जनता में खाकी की छवि खराब करनें से बाज नही आते| जिससे जनता में आक्रोश पनपता है| इस तरह का मामला इस समय कस्बे में भी तेज से चल रहा है| फैजबाग चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश व्यापारी अब आक्रोशित हो रहे है| उन्होंने आलाधिकारियों से मिलने की तैयारी कर ली है|
सोमवार को फैजबाग में चौकी पुलिस के तानाशाही व्यवहार के खिलाफ व्यापारियों ने एक बैठक की| जिसमे कहा गया कि चौकी पुलिस अपराधियों पर कार्यवाही ना करके शिकायत करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही कर चालान कर देती है|जिससे शिकायत करनें वाले चौकी जानें से घबराते हैं| जिसके चलते फैजबाग व्यापार-दुकानदार संघ नें मंगलवार को कस्बे का बाजार बंद कर शान्तिपूर्ण प्रदर्शन करनें की धोषणा की| इसके साथ ही ज्ञापन भी दिया जायेगा| इस दौरान राहुल कुमार, सुमित कुमार, राजकुमार, विनोद कुमार, बबलू राठौर, अरुण कुमार गंगवार, उत्कर्ष सिंह, संगम गंगवार, रक्षपाल, रामगोपाल, मुकेश कुमार, अभिषेक सिंह, सुरजीत कुमार, वीरपाल सिंह आदि रहे|