Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजुमे की नमाज के लिए हाई एलर्ट पर रहा प्रशासन

जुमे की नमाज के लिए हाई एलर्ट पर रहा प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पिछले जुमे पर नमाज के दौरान कानपुर में जबरदस्त हिंसा हुई थी। इसको लेकर आज की जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। खुद डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा नें खुद मोर्चा संभाला| जिले में धारा 144 लागू की गयी|
फर्रुखाबाद में जुमे की नमाज़ को लेकर हाई अलर्ट जारी था। आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा हर मस्जिद के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया और तिराहे चौराहों पर भी भारी फोर्स बल तैनात रहा,जिससे किसी तरह की शांति व्यवस्था न बिगड़ पाये। जिसके लिए जनपद के आलाधिकारी पहले से ही सक्रिय रहे। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा ने शहर में फ्लेग मार्च कर लोगों से शांति बनाये रखनें की अपील की| डीएम व एसपी ने लाल गेट से बीबीगंज पुलिस चौकी तक भारी फोर्स के साथ पैदल गस्त किया| दरअसल भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने कुछ समय पूर्व हजरत मोहम्मद साहब के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय में भारी गुस्सा था| प्रवक्ता को जेल भेजने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसका विरोध सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि और दुसरे मुस्लिम देशों में भी हो रहा है। पिछले जुमे को नमाज के बाद कानपुर शहर में हुए बबाल हुआ था| शुक्रवार को उस घटना के बाद पहला जुमा था जिसको लेकर पूरे शहर में व जनपद की मस्जिदों के बाहर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से डटा रहा। जुमे की नमाज़ से पहले फर्रुखाबाद के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सोशल मीडिया पर अपने समुदाय से शांति पूर्वक जुमे की नमाज अदा कर अपने-अपने काम में लग जाने की अपील की गई। और किसी तरह के बाजार बंद एवं जुलूस को निकालने की बात का पूरी तरह नकार दिया। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने हर तरह से हिंदू-मुस्लिम एकता बनाए रखने के लिए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। जामा मस्जिद काजी साहब वाली मस्जिद, बीबी साहिबा मस्जिद दरगाह हुसैनिया मुजीबया वाली मस्जिद, ,सुनहरी मस्जिद, छोटे बड़े साहब वाली मस्जिद, सुल्तान  बख्शवाली मस्जिद,  आम वाली मस्जिद, रानी साहिबा मस्जिद,  एक  मिनारा वाली मस्जिद, शेख चुन्नू वाली मस्जिद, फसलें रहमानी मस्जिद, नूरे रहमानी मस्जिद आदि मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा कराई गई|  नेहरु रोड़ स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मोअज्जम अली ने नमाजअदा करायी| उन्होंने हिंदू- मुस्लिम एकता को बनाये रखने की अपील की|
शेखपुर दरगाह पर भी अदा हुई नमाज
कमालगंज के शेखपुर की दरगाह मखदूमियां के सज्जादानशीन हजरत मौलाना गालिब मियां ने हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाए रखने के लिए अपील की| जुमे की नमाज में देश के अमन चैन बनाए रखने के लिए दुआ की।  नमाज के बाद पुलिस प्रशासन ने भी चैन की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments