Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमानसिक तनाव में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

मानसिक तनाव में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीते दो दिन पूर्व घर आये युवक नें मानसिक तनाव में फांसी लगाकर जान दे दी| पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन की|
थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर राजपुर निवासी 30 वर्षीय रामलखन पुत्र हरीनन्दन कश्यप नोएडा में ठेली लगानें का कार्य करता था| बीते 1 अप्रैल को वह अपने घर राज
पुर गेहूं की कटाई के लिए आया था| रविवार को उसके पिता ट्रैक्टर की सर्विस कराने चले गये| दोपहर लगभग 12:30 बजे रामलखन भी पिता के पास जानें की कहकर घर से निकल गया| उसने कुमरौर गाँव के निकट एक शीशम के पेंड पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| ग्रामीणों नें शाम को चार बजे परिजनों व पुलिस को सूचना दी| सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील परिहार फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने शव को नीचे उतरवाया| मृतक की पत्नी धनदेवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
थानाध्यक्ष सुनील परिहार नें बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments