फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को फागुन महोत्सव के अंतर्गत श्याम बाबा खाटू वाले के साथ श्याम भक्तों ने खाटू वाले श्याम बाबा की गाजे-बाजे के साथ निशान यात्रा निकाली गयी| निशान यात्रा में जगह-जगह रंग गुलाल पुष्प वर्षा होती रही|
शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गयी निशान यात्रा में श्याम बाबा के भक्तों ने बाबा के निशान एवं बाबा की ज्योति श्याम बाबा के फूलों के रथ पर भव्य श्रृंगार के साथ यात्रा निकाली| सबके साथ खुशियां मनाई जगह-जगह भक्तों ने फूलों की वर्षा गुलाल इत्र की वर्षा कर महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया| श्याम बाबा की फागुन महोत्सव की यात्रा फर्रुखाबाद श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर की प्रबंधक समिति श्री श्याम कृपा मंडल, श्री राधा श्याम महिला मंडल कीर्तन मंडल के साथ बड़ी धूमधाम के साथ आरती प्रसाद वितरण के साथ प्रारंभ की| यात्रा लोहाई रोड से नेहरू रोड, घुमना बाजार, नितगंजा, बैंक रोड, रेलवे रोड, मठिया देवी मंदिर की परिक्रमा करते हुए श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर में पहुंची वहां पर बाबा की आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया| यात्रा में होली खेलते हुए भाव नृत्य के साथ सकीर्तन किया| फागुन एकादशी के अवसर पर श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर ने फागुन महोत्सव होगा, जिसमें गायक कलाकारों द्वारा एक भजन संध्या होगी| महिला मंडल में नगर विधायक की पत्नी अनीता द्विवेदी एवं बीना जलाल आदि महिलाओं ने बाबा की निशान उठाये|