Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबैंक ऑफ इंडिया में लगी आग से मची भगदड़

बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग से मची भगदड़

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) रविवार सुबह अचानक बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आग लग गयी| हड़कंप मच गया| सूचना पर दमकल मौके पर पंहुची और आग पर काबू पाया|
थाना क्षेत्र के रजलामई स्थित बैंक ऑफ इंडिया रविवार होनें के चलते बंद थी| तभी अचानक संदिग्ध रूप से बैंक में आग लग गयी| बैंक से धुंआ निकलता देख राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ बैंक के बाहर जमा हो गयी| ग्रामीणों ने बैंक में आग लगने की सूचना शाखा प्रबन्धक विक्रम सिंह कुशवाह को दी| जिसके बाद वह आनन-फानन मौके पर आ गये| लेकिन आग इतनी तेज थी की वह और उनके बैंक कर्मी भीतर जानें की हिम्मत नही जुटा पाये| जिसके बाद बैंक मैनेजर ने दमकल और थाना पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विक्रम भाटी पुलिस और दमकल की टीम मौके पर आ गयी| दमकल कर्मियों नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
बैंक मैनेंजर विक्रम कुशवाह ने बताया कि रायुटर से आग लगनें की सम्भवना लग रही है| आग से नकदी को कोई नुकसान नही हुआ| अभी नुकसान का अंदाजा नही लग पा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments