Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपूर्व विधायक बोले साइकिल से सेहत रहती ठीक

पूर्व विधायक बोले साइकिल से सेहत रहती ठीक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी नें अपने पुत्र सपा से भोजपुर विधान सभा के प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी के समर्थन में जनसम्पर्क किया| उन्होंने कहा कि साइकिल सभी को चलानी चाहिए जिससे सेहत ठीक रहती है|
नगर पंचायत में संघन जनसम्पर्क किया| जगह-जगह लोगों से मिले और उनके हावभाव समझे| अपने पुराने साथियों के साथ उन्होंने कई बैठके भी की| उन्होंने कहा कि आगामी 20 फरवरी को जनता को पता है क्या करना है| सभी को साइकिल चलानी चाहिए क्योंकि साइकिल चलानें से सेहत ठीक रहती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments