फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कमालगंज थाना पुलिस ने बालिका से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया|
थाना क्षेत्र के एक गाँव में घर में सोई बालिका के साथ युवक नें अभद्रता की थी| ग्रामीणों नें आरोपी युवक को धुनाई के बाद मौके पर पंहुची पुलिस के हबाले कर दिया था| मेडिकल परीक्षण के दौरान आरोपी युवक पुलिस चुन्गल से रफूचक्कर हो गया| सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा नें बुधवार को बताया कि आरोपी रितेश कुशवाह निवासी बलीपुर कमालगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है| उससे पूंछतांछ की जा रही है|