Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसीआरपीएफ जबान की मौत

सीआरपीएफ जबान की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीमारी के चलते छुट्टी पर घर आये सीआरपीएफ जबान की रविवार भोर मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराया|
कोतवाली क्षेत्र के गाँव अलीदादपुर निवासी 42 वर्षीय शिवरतन सिंह जम्मू कश्मीर के सोपोर में तैनात ईको कम्पनी की बटालियन में तैंनात थे| बीमारी के चलते वह 13 जनवरी को 28 दिन के अवकाश पर घर आये थे| जहाँ उन्होंने प्रात: उनकी मौत हो गयी| घर में उनकी पत्नी ओमवती की 6 महापूर्व ही मौत हो चुकी है| शिवरतन के दो पुत्र विपिन व अमन और एक पुत्री पूजा है| पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फेफड़े व लीवर में संक्रमण फैलना बताया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments