Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEवीडियो वायरल, आरोपी तमंचा सहित धरा

वीडियो वायरल, आरोपी तमंचा सहित धरा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) सोशल मीडिया पर तमंचा लहरानें वाले शातिर गौरव मिश्रा को पुलिस ने मिनटों में ही तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया| पुलिस उससे पूंछतांछ कर रही है|
रविवार शाम सोशल मीडिया पर एक युवक तमंचा लहराते हुए नजर आया| इस पर सक्रिय हुई पुलिस नें सलेमपुर निवासी गौरव मिश्रा को जसुपुर गढिया मोड़ से दबोच लिया| उसके पास से 315 बोर का तमंचा के साथ ही एक खोखा और एक कारतूस भी बरामद हुआ| थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम नें बताया कि पुलिस रिकार्ड में गौरव मिश्रा के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज है| उसके पिता रमाकान्त का भी आपराधिक इतिहास है| गौरव मिश्रा के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| सोमवार को चालान किया जायेगा|
बटबारे के विवाद में दरवाजा तोड़ा 
राजेपुर: क्षेत्र के गाँव निविया मुख्तियार का परिवार में  मकान बटवारे को लेकर विवाद चल रहा है| रविवार को परिवार के ही लोगों नें रास्ते के लिए उनके घर का दरवाजा तोड़ दिया| विरोध करनें पर उनके साथ मारपीट कर दी| मुख्तियार नें थाना पुलिस को तहरीर दी|  पुलिस छानबीन कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments