Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTझपकी आने से कार पेड़ से टकराई, जीजा साले सहित चार गंभीर

झपकी आने से कार पेड़ से टकराई, जीजा साले सहित चार गंभीर

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) रविवार तड़के बारात से लौट रही कार अचानक चालक को झपकी आनें से पेड़ से टकरा गयी| जिससे उसमे सबार जीजा-साले सहित चार गंभीर रूप से घायल हो गये| उन्हें पुलिस नें उपचार ले लिए सीएचसी में भर्ती कराया| लेकिन उनकी हालत गंभीर होनें से लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित एसबीआई के सामने रविवार सुबह लगभग 6 बजे तेज रफ्तार कार पेंड से टकरा गयी| जिससे उसमे बैठे बरेली निवासी रामदास पुत्र प्यारेलाल उनके साले जनपद बदायूं निवासी दर्शन दास पुत्र मिश्री लाल के साथ ही सोनू व राहुल निवासी पुत्र रामदास निवासी बरेली कार टकरानें से गंभीर रूप से घायल हो गये| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस नें घायलों को सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया गया| जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments