Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEडीएम को कई जगह औधे मुंह मिला पुनरीक्षण अभियान, कार्यवाही के निर्देश

डीएम को कई जगह औधे मुंह मिला पुनरीक्षण अभियान, कार्यवाही के निर्देश

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने विद्यालय अलादादपुर भटोली, लभेड़ा एवं करनपुरदत्त बूथ का निरीक्षण कर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान केे अन्तर्गत चल रहे द्वितीय विशेष दिवस में लगे बीएलओ कार्य का जायजा लिया। कई जगह उन्हें कर्मचारियों की लापरवाही से औंधे मुंह मिला| जिस पर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये|  विद्यालय अलादादपुर भटोली में लगी बीएलओ ब्रजेश कुमार व आंगनबाड़ी के पास बीएलओ रजिस्टर एवं फार्म 6,7,8 नहीं पाये गये एवं सर्वे कार्य भी ठीक नहीं किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि डोर टू डोर सर्वे कर 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों, मतदाता सूची से वंचित व्यक्तियों की सूची बनाकर फार्म 6 भरवाया जाए। 80 वर्ष से अधिक आयु वाले एवं दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिये|  डीएम नें अलाददपुर भटौली में ग्रामीणों से पट्टे, आवास, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन व शौचालय आदि की जानकारी ली| ग्रामीण सीताराम व रामसेवक नें डीएम को बताया कि 10 लोगों को पट्टे दिये गये थे अभी आवास किसी को भी उपलब्ध नही हुए है| उन्होंने सचिव का वेतन रोंकनें के निर्देश दे निलंबित करनें की चेतावनी दी| प्राथमिक विद्यालय लभेड़ा में प्रधानाध्यापक रामकिशोर अनुपस्थित मिले, मौके पर मिले सहायक अध्यापक रामगोपाल को विद्यालय कायाकल्प कार्य अधूरा मिला उन्होंने शीघ्र ही पूर्ण ही करने के दिशा निर्देश दिये| प्राथमिक विद्यालय करनपुर दत्त में बूथ संख्या 22, 24 पर भी बीएलओ द्वारा जानकारी ली गई कि आपके पास कौन से फार्म हैं लेकिन बीएलओ नहीं बता पाये| प्रधानाध्यापक पंकज 11 तारीख से लापता मिले जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि जांच कर कार्रवाई करें| क्यों नहीं आ रहा इसकी एबीएसए रमेश चंद जोहरी तत्काल जांच कर कार्रवाही करें| जिलाधिकारी संजय सिंह ने बताया है कि नोडल अधिकारी अनुराधा शुक्ला की आने की पूर्ण संभावना है इसीलिए हम लोगों ने औचक निरीक्षण किया| आवश्यक निर्देश दिये गये है| लापरवाही करनें वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments