Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
जनपद शाहजहाँपुर के जलालाबाद बिजरुक नगरिया निवासी 40 वर्षीय रुस्तम पुत्र रामवीर वर्तमान में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंडीयाना में रह रहे है| बीती देर रात रुस्तम अपनी पत्नी ललिता को रोडबेज बस अड्डे पर छोड़नें आया था| ललिता अपने एक वर्षीय बेटे छोटे को लेकर शाहजहाँपुर उपचार के लिए गयी थी|
ललिता के जाने के बाद रुस्तम को किसी अज्ञात वाहन नें टक्कर मार दी| जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया| सूचना पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय मौके पर पंहुचे और घायल रुस्तम को लेकर लोहिया अस्पताल आ गये| लोहिया अस्पताल में चिकित्सक नें रुस्तम को मृत घोषित कर दिया| रुस्तम कपरिया समुदाय से था| वह भीख मांगकर परिवार का पेट पालता था| पुलिस नें मृतक रुस्तम की जेब में मिले मोबाइल फोन से परिजनों को घटना की सूचना दी| जिसके बाद परिजन मौके पर आ गये| रुस्तम के पांच पुत्र और तीन पुत्री है| कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments