Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTहाई-टेंशन लाइन के करंट से माँ-बेटा की दर्दनाक मौत

हाई-टेंशन लाइन के करंट से माँ-बेटा की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(नगर/मेरापुर संवाददाता) मंगलवार को निर्माणाधीन घर के ऊपर से निकली हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आने से माँ-बेटा गंभीर हो गये| उन्हें परिजन उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे| जहाँ चिकित्सक नें दोनों को मृत घोषित कर दिया|
थान मेरापुर क्षेत्र के ग्राम अर्जुनपुर निवासी 25 वर्षीय गौरव पुत्र चंद प्रकाश दीक्षित अपने मकान का निर्माण करा रहे थे| उनके मकान के ऊपर से हाई-टेंशन लाइन गुजरी है| अचानक जाल खड़ा करनें के दौरान हाई-टेंशन लाइन की चपेट में गौरव आ गया| जिससे वह चिपक गया| गौरव को चिपका देख उसकी माँ 65 वर्षीय रेखा नें अपने कलेजे के टुकड़े को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी चिपक गयी| अपने पति गौरव और सास को चिपका देख डोली नें भी बचानें का प्रयास किया लेकिन करंट लगनें से वह दूर जा गिरी| ग्रामीणों ने उन्हें गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल भेजा | अस्पताल में डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी नें दोनों को मृत घोषित कर दिया| मृतक गौरव के एक तीन वर्ष का पुत्र बेटू व तीन माह की दुधमुही पुत्री है| माँ-बेटे की मौत से कोहराम मच गया| गौरव के पिता और भाई की पूर्व में ही मौत हो चुकी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments