फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को जिले के दस परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई यूपी बोर्ड 2021 अंक सुधार परीक्षा से 65 परीक्षार्थी गायब रहे|
यूपी बोर्ड 2021 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट हिदी विषय की अंक सुधार परीक्षा जनपद में 10 परीक्षा केद्रों पर आयोजित हुई| जिसमे राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़, राजकीय बालिका इंटर कालेज, गंगापार महात्मा गांधी इंटर कालेज राजेपुर, नवाबगंज के राजेंद्र सिंह इंटर कालेज, भारतीय इंटर कालेज मोहम्मदाबाद आदि केद्रों पर आयोजित की गयी | जिसमे 372 में 65 परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेनें नही पंहुचे| पहली पाली में पंजीकृत 225 बच्चों में 41 व दूसरी पाली में 147 में 24 छात्र अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. आदर्श त्रिपाठी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया|