Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।

बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बुढ़वा मंगल के अवसर पर वार्षिकोत्सव नगर के अडतियान स्ट्रीट  स्थित बड़े-बूढ़े हनुमान मन्दिर में आयोजित हुआ| जिसमे दिन भर पूजा अर्चना और प्रसाद वितरण के साथ 3 दिन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ|
बड़े-बूढ़े हनुमान मन्दिर में मंगलमय उत्सव मनाते हुए प्रातः काल चोला श्रंगार भव्य एवं दिव्य झांकी दर्शन मानस पाठ, भजन कीर्तन व श्री सुंदरकांड पाठ, खाटू श्याम की झांकी, हवन एवं महाआरती प्रसाद छप्पन भोग भंडारा का आयोजन किया गया|  इस अवसर पर मुख्य पुजारी पंडित चंद्र प्रकाश औदिच्य, पंडित अरुण दीपक एवं हिमांशु ने बाबा का भव्य श्रृंगार किया अंकित अग्रवाल, पवन अग्रवाल, भानु सिंह, आनंद शुक्ला, राम सनेही वर्मा, पिंकू वर्मा, राजू कश्यप, महेंद्र भदौरिया, अनुराग आदि भक्तों ने बुढ़वा मंगल को आध्यात्मिक स्वरूप देते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उस सब को भव्यता प्रदान की|  मुख्य पुजारी पंडित चंद्र प्रकाश ने सभी भक्तों को श्री हनुमान जी महाराज का प्रसाद मंगल तिलक कर आशीर्वाद दिया|
हनुमान प्रतिमा का विशेष श्रंगार
शहर के नई बस्ती स्थित हनुमान मंदिर पर बुढ़वा मंगल को मंदिर में विशेष श्रंगार सजावट हुई|  जिसके बाद पूजन कर बुढ़वा मंगल मनाया गया और वही हलवा पूरी सब्जी आदि का भंडारे के रूप में प्रसाद वितरण हुआ|  क्रांति पांडेय,  हेमंत पांडेय, बल्लू पांडेय, राजेशानंद पांडेय, टिंकू पांडेय, गुड्डन पांडेय, सोनू पांडेय, सागर पांडेय, सूर्यांश पांडेय, ब्रह्मस पांडेय आदि ने व्यवस्था देखी|  सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद भी बनवाया| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments