Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSउत्सव के रूप में मनाया जाएगा मातृ वंदना सप्ताह

उत्सव के रूप में मनाया जाएगा मातृ वंदना सप्ताह

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) जनपद में पहली बार गर्भवती व धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए चलायी जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान के लिए जिले में बुधवार से सात सितम्बर तक चलने वाले प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चंद्रा ने सीएचसी कमालगंज में फीता काटकर और लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन कर किया |
सीएमओ ने बताया कि इस सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, जिसके तहत सप्ताह के हर दिन अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। इस सप्ताह के दौरान गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष तौर पर जागरूक किया जाएगा | सभी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सप्ताह के दौरान सभी पात्र गर्भवती व धात्री महिलाओं का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कर इस योजना का लाभ पहुँचाने पर जोर दिया जाए । जनसामान्य तक ज्यादा से ज्यादा योजना का प्रचार-प्रसार हो और स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जाए।
इसके अलावा कोविड टीकाकरण के प्रति गर्भवती को विशेष तौर पर जागरूक किया जाए । सप्ताह के दौरान गर्भवती के पोषण का खास ख्याल रखा जाए । गर्भवती को यह भी बताया जाए कि संस्थागत प्रसव में ही माँ-बच्चे की सुरक्षा निहित है व शिशु टीकाकरण बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को वर्ष 2017 में शुरू किया था | इस योजना के तहत सरकार गर्भवती के खाते में तीन किश्तों में 5000 रुपये उनके और उनके नवजात बच्चों के विकास को ध्यान में रखकर देती है। उन्होंने बताया कि पहली बार गर्भवती होने पर योजना के तहत पंजीकरण के लिए गर्भवती और उसके पति का कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड, मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कापी जरूरी है । बैंक अकाउंट ज्वाइंट नहीं होना चाहिए । पंजीकरण के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं । प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने और गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर धात्री महिला को तीसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते हैं। यह सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला समन्वयक आशुतोष यादव ने बताया कि जब से यह योजना शुरू हुई तब से अब तक जिले में 35,760 महिलाओं का पंजीकरण किया जा चुका है | इसके साथ ही लगभग 13.49 करोड़ रुपये का लाभ गर्भवती और धात्री महिलाओं को दिया जा चुका है | अगस्त माह का लक्ष्य 836 महिलाओं का पंजीकरण करना था जिसके सापेक्ष 1731 महिलाओं का पंजीकरण किया गया | सितम्बर माह का लक्ष्य 836 महिलाओं का पंजीकरण करना है इसको भी पूरा करने का प्रयास किया जाएगा |
इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव शाक्य, डीपीएम कंचनवाला, सीएचसी कमालगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोमेश अग्निहोत्री, पुनीत दुबे, अतुल गुप्ता सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments