Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEपालिका का पानी ना आनें से खफा लोगों नें लगाया जाम

पालिका का पानी ना आनें से खफा लोगों नें लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पालिका के पानी की सप्लाई मोहल्ले में ना आनें से खफा नागरिकों नें जाम लगा दिया| तकरीबन डेढ़ घंटे जाम के बाद पंहुचे पालिका कर्मियों का आश्वासन के बाद जाम खुल सका|
दरअसल शहर के मोहल्ला रानी बाग नरकसा के नागरिकों नें मोहल्ले के निकट की कादरी गेट लिंजीगंज मार्ग पर जाम लगा दिया| जाम लगाये महावीर राजपूत, संजय राजपूत आदि नें बताया कि लगभग वर्ष 1995 में पालिका की पानी की लाइन फूट गयी थी| दोबारा उसे दुरस्त नही किया गया| जिससे तकरीबन ढाई दशक से लोग हैंडपम्प से पानी भरनें को मजबूर है| पालिका की उदासीनता के खिलाफ मौके पर लोगों नें जाम लगा दिया| बच्चे व बुजुर्ग भी हाथों में पानी की बाल्टी आदि लेकर जाम में शामिल हुए|
सूचना मिलने पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय मौके पर आ गये| उन्होंने भीड़ को समझाने का प्रयास किया तो भीड़ माननें को तैयार नही हुई| जिसके बाद पालिका के जलकल जोंन प्रभारी बीबी सिंह मौके पर आ गये| उनके भरोसे के बाद लोगों नें जाम खोला|  सभासद पुत्र आशीष वर्मा , सुशील राजपूत, स्वदेश कुमार, हरीप्रिय आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments