Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEपत्नी संग अप्राकृतिक दुष्कर्म करनें में पति सहित तीन के खिलाफ एफआईआर

पत्नी संग अप्राकृतिक दुष्कर्म करनें में पति सहित तीन के खिलाफ एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) एक कम्पनी के एमडी नें प्रेमिका और उसके साथी के साथ मिलकर अपनी पत्नी के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करनें के आरोप में पीड़िता के पति और  |प्रेमिका सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज  किया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला नें कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे आरोप लगाया कि उसका पति वरुण दुबे कन्नौज स्थित नें अपने कार्यालय में युवती निशी खान को कामपर रख लिया| जिससे वरुण की नजदीकी हो गयी| जब पत्नी नें व विरोध किया तो आरोप है कि वरुण नें उसे धोखे से फरवरी 2021 को अपने कमरे में बुलाया और निशी के साथ मिलकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया| वरुण और  निशी खान उसे कमरें में बंद कर चले जाते और रात में निशी और उसके सहयोगी निजात खान निवासी टाउन हाल के सहयोग से अप्राकृतिक दुष्कर्म करता था| बीते 11 जून को तीनो आरोपी उसके घर आये और दरवाजा बंद कर लिया| इसके बाद वरुण नें पुन: अप्राकृतिक दुष्कर्म किया|  पुलिस नें पीड़िता के पति वरुण दुबे, निशी खान, निजात खान के खिलाफ 377, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments