Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रक व ट्रैक्टर की भिंडत में युवक की मौत

ट्रक व ट्रैक्टर की भिंडत में युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात ट्रैक्टर से सबार होकर जा रहे युवक की ट्रक की टक्कर से हालत गंभीर हो गयी| पुलिस नें देर रात उसे लोहिया अस्पताल भेजा जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया |
जनपद मैंनपुरी भोगांव निवासी 18 वर्षीय रामसेवक थाना जहानगंज के महमदपुर में धान की पौध लेनें अपने ताऊ के पुत्र प्रवेश व चाचा विकास व गाँव के ही बलराम व सुखराम के साथ आया था| देर शाम महमदपुर से वापस जाते समय कोतवाली मोहम्मदाबाद के सकवाई के निकट इटावा-बरेली हाई -वे पर तेज रफ्तर ट्रक नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे रामसेवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया| उसे लगभग 11 बजे लोहिया अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया| माँ रामदल्तनी, बहन लता ,मीना,बड़े भाई वीरेश, सुभाष का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments