Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअब आरोग्य साथी एप से टीबी का इलाज हुआ आसान

अब आरोग्य साथी एप से टीबी का इलाज हुआ आसान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) टीबी मरीजों को राहत देने के लिए सरकार ने नया कदम उठाया है। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अब रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, सरकार द्वारा टीबी आरोग्य साथी एप तैयार किया गया है जो, टीबी के मरीजों के लिए मददगार साबित होगा। इसके जरिये टीबी रोग से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इस एप से मरीज रजिस्ट्रेशन कराकर उपचार करा सकते हैं।
क्षय रोग के खात्मे को अब टीबी आरोग्य साथी एप कारगर साबित होगा। यह ऐसा प्लेट फार्म है जिस पर टीबी से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त होगी। टीबी का मरीज यूजर आईडी का प्रयोग कर इस एप का प्रयोग सकेंगे। यही नहीं इसके जरिये क्षय रोगी अपने उपचार से लेकर सरकार से मिलने वाली धनराशि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जो भी पंजीकृत रोगी होंगे उनके लिए यह एप एक पोर्टल की तरह कार्य करेगा।
टीबी परीक्षण, उपचार विवरण, विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत देय राशि का विवरण, स्वास्थ्य प्रदाता तक पहुंचने और उपचार या किसी भी जानकारी के लिए अनुरोध भी एप पर किया जा सकता है। टीबी की जांच, उपचार की नजदीकी सुविधा, बीमारी के जोखिम का आंकलन करने के लिए स्क्रीनिग टूल, पोषण संबंधी सहायता और परामर्श भी प्राप्त किया जा सकता है। आरोग्य साथी एप के माध्यम से टीबी संबधी सवाल पूछ जा सकते हैं।
जिनमें टीबी के लक्षण, रोग के प्रभाव, मरीजों के लिए सही पोषण आदि की जानकारी प्राप्त किया जा सकेगा। आरोग्य साथी एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। मांगी गई सूचना देने के बाद रोगी को क्षय रोग से संबंधित सभी सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है। इस एप के माध्यम से क्षय रोगी अपनी बीमारी के संबंध में सभी सूचना घर बैठे प्राप्त कर सकता है।
जिले में अब 1,395 टीबी मरीज
लाख प्रयास के बाद भी जिले में अभ भी कुल 1,395 मरीज टीबी रोग से ग्रसित है| जिनको चिन्हित कर उपचार दिया जा रहा है|
जिला समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि एप से टीबी परीक्षण और उपचार वितरण सहित विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत देय राशि का विवरण, स्वास्थ्य प्रदाता तक पहुंचेगा।इसके अलावा जोखिम का आंकलन करने के लिए स्क्रीनिंग टूल ,पोषण संबंधी सहायता एवं परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० सुनील मल्होत्रा नें बताया कि टीबी के खिलाफ जंग में सरकार आधुनिक तकनीक का सहारा भी ले रही है ।इसके लिए सरकार ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिसका नाम है टी.बी. आरोग्य साथी एप। क्षय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए यह एप मददगार साबित होगा । इस एप के माध्यम से रोगी न सिर्फ अपनी प्रगति रिपोर्ट देख पाएगा, बल्कि टीबी से संबंधित समस्त जानकारी उसे प्राप्त होगी।इसके जरिए टीबी रोगी अपने इलाज को ट्रैक कर पायेंगे।इसके साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली धनराशि को भी ट्रैक किया जा सकेगा।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments