Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIME186 पुलिस रिक्रूट को उनके पद एवं कर्तव्यों की ग्रहण करायी शपथ

186 पुलिस रिक्रूट को उनके पद एवं कर्तव्यों की ग्रहण करायी शपथ

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 186 रिक्रूट पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर उत्तीर्ण होने के बाद दीक्षांत समारोह परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसपी अशोक कुमार मीणा ने दीक्षांत परेड की सलामी ली। रंगरूटों आरक्षियों को अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए पद की शपथ दिलाई। जोश खरोश के साथ परेड करने के बाद जवान खुशी से झूम उठे। जवानों को उनके पद एवं कर्तव्यों की शपथ ग्रहण कराकर, देश एवं जनता की सेवा करने एवं ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का पालन करने की कसम दिलायी गयी।
पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड के दौरान जवानों को संबोधित करते हुए एसपी नें कहा कि कानूनी, तकनीकी व शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी जवान बधाई के पात्र हैं। उन्होंने जवानों को जिलों में तैनाती के दौरान व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने सभी आरक्षियों को सीख दी कि वे अपने आप को पुलिस बल न मानते हुए एक सेवक मानकर पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी 186 रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस विभाग में उनके कर्तव्य और दायित्वयों का बोध करा| प्रशिक्षण कोर्स के छह माह के अंत एवं बाह्य विषयों की परीक्षा में विभिन्न समूहों में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले रिक्रूटों को सम्मानित किया गया|
बांटी खुशियां 
इस दौरान अधिकांश रंगरूट आरक्षियों के परिवारजन भी मौजूद थे। पद की शपथ लेने के बाद रंगरूट व उनके परिवारजन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिवारजन के बीच पहुंचकर आशीर्वाद लिया और तमाम लोगों ने इस पल को सेल्फी लेकर फोटो में कैद कर लिया।
सीओ सिटी नितेश कुमार, सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा, सीओ कायमगंज राजवीर गौर आदि रहे| 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments