Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफिलहाल मुंह के बल गिरा कोरोना, 21 नये संक्रमित

फिलहाल मुंह के बल गिरा कोरोना, 21 नये संक्रमित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में कोरोना लगातार ऊपर से निचले पायदान की तरफ बढ़ता जा रहा है| बीते दिन कुल 45 संक्रमित निकले थे अब गुरुवार को मात्र 21 नये संक्रमित निकले| जो राहत भरी खबर है|
गुरुवार को आयी कोरोना मरीजों की सूची राहट की रिपोर्ट लेकर आयी| जिसमे सेन्ट्रल जेल में एक 31 वर्षीय महीला, राजेपुर के ग्राम गाँधी में 2 संक्रमित, अमृतपुर में 1 महिला, नगला हुसा में 1 कुल मिलाकर 21 नये कोरोना संक्रमित निकले| जिससे जिले में फिलहाल राहत का शहद घोल दिया| अब तक 141 की मौत हो चुकी है, 900 केस अभी सक्रिय है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments