एटा: पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, अब कोरोना वायरस संक्रमण से बिगड़े हालात के नतीजे सामने आना शुरू हो गए हैं। आम आदमी की तो बात छोडि़ए, साधन-संपन्न सरकारी अफसर भी काल के गाल के समा रहे हैं। बुधवार सुबह एटा में तैनात एएसपी क्राइम राहुल कुमार का कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ही असमय निधन हो गया है। पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
एटा में तैनात एएसपी क्राइम राहुल कुमार की कोरोना वायरस से बुधवार सुबह मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की शिकायत थी, कुछ लोगों का कहना ये भी है कि पंचायत चुनाव के दौरान ही उनकी तबियत बिगड़ी थी। तब से वे सरकारी आवास पर रहकर ही इलाज करा रहे थे। आज सुबह उनकी हालत एकदम से बिगड़ी और उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवार के साथ पुलिस महकमे में शोक की लहर है। युवा और एक तेजतर्रार अधिकारी के अचानक जाने की बात पर किसी को सहज यकीन नहीं हो रहा है। राहुल कुमार की दो छोटी बेटियां हैं। बताया जा रहा हैै कि पिछले सप्ताह उनके भाई की भी कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी थी।