Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEनवनिर्वाचित प्रधान के घर हमला,फायरिंग-तोड़फोड़, दो घायल

नवनिर्वाचित प्रधान के घर हमला,फायरिंग-तोड़फोड़, दो घायल

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) चुनाव हारने की खुन्नस में हारे हुए प्रत्याशी नें जीते हुए प्रधान के घर हमला बोल दिया| दबंगों नें जमकर तांडव किया| मारपीट के साथ ही घर के बाहर खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की| फायरिंग और पथराव में नवनिर्वाचित प्रधान के भाई सहित दो जख्मी भी हो गये| पुलिस नें एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम झसी निवासी में रामदीपक शाक्य व संजीब तिवारी प्रधान पद पर चुनाव लड़े थे| हुई मतगणना में रामदीपक शाक्य निर्वाचित घोषित किये गये| यह बात संजीव तिवारी को रास नही आयी| जिसके चलते संजीब तिवारी नें अपने समर्थकों के साथ रामदीपक के घर हमला बोल दिया| उन्होंने पथराव और फायरिंग भी कर दी| जिसमे नवनिर्वाचित प्रधान का भाई शिवधनी व एक अन्य दीपू पुत्र पुत्तुलाल जख्मी हो गये| घटना की सूचना पर पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस नें नवनिर्वाचित प्रधान रामदीपक की तहरीर पर आरोपी पूर्व प्रधान संजीब तिवारी व उनके 26 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|
सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम नें जेएनआई को बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है| विवेचना चल रही है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments