Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEआगजनी की कई घटनाओं से लाखो का नुकसान

आगजनी की कई घटनाओं से लाखो का नुकसान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को आग लगनें की कई घटनाओं से काफी बड़ा नुकसान हुआ है| कही गेंहू की पकी हुई फसल जली तो कही घर-गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया|
थाना कम्पिल क्षेत्र के ग्राम पंछी नगला में बुधवार सुबह 10:30 बजे अचानक आग लग गयी| आग के तांडव से विमला देवी पत्नी ओमकार, पूजा देवी पत्नी रंजित कुमार, धर्मेन्द्र पुत्र मुन्ना लाल, ब्रजमोहन पुत्र शंकरलाल, राज किशोर पुत्र काली चरन, राकेश पुत्र कालीचरन, रामौतार पुत्र महाराम, शोर सिंह पुत्र सोहन लाल, रमेश पुत्र ब्रजमोहन, रामबाबू पुत्र काली चरन के घरेलू सामान, बाइक, साइकिल, आनाज आदि लाखों का सामान जलकर राख हो गया|
कंपिल के ही ग्राम नारायणपुर में आग नें उत्पात मचाया| पछुआ हवा ने भी आग में घी का काम किया। वीर सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह, श्याम बरन व रामबरन पुत्र रामेश्वर, भूरे पुत्र दिलीप सिंह, श्याम सिंह पुत्र जोगराज सिंह, किशन पाल पुत्र विशाल सिंह, बलराम पुत्र साधू सिंह आदि का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया| पहाड़पुर, धौपुरा, भरतूपुर, जिजोटा ,नारायणपुर आदि गांवों के लोगों ने मिलकर के पंपसेट आदि चलाकर , पानी से आग पर काबू पाया बाद में दमकल भी पंहुची। एसडीएम कायमगंज नरेंद्र सिंह, सीओ राजवीर सिंह व थानाध्यक्ष जेपी यादव आदि नें मौके पर जाकर जाँच की|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के भिडौर में अचानक गेंहू की पकी हुई फसल में आग लग गयी| देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया| ग्रामीणों नें कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया|उसके बाद दमकल भी पंहुच गयी| दमकल नें बची हुई आग बुझा दी| कोई जनहानि नही हुई|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments