Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनाले में पड़ी थी चार संदिग्ध बोरी, पुलिस ने खोला तो निकला...

नाले में पड़ी थी चार संदिग्ध बोरी, पुलिस ने खोला तो निकला यह

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नाले में एक बदबूदार बोरी काफी दिन से पड़ी थी| जिससे स्थानीय लोगों बदबू से काफी परेशान थे| पुलिस को सूचना दी गयी| पुलिस नें जब बोरी खोली तो सब दंग रह गये|
शहर के लालगेट से गंगानगर कालोनी स्थित नाले में चार बोरियों में कुछ बदबूदार भरा था| जब बदबू से स्थानीय लोगों को समस्या होनें लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी| जिस पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज रमेश यादव मौके पर आ गये| उन्होंने ईओ रविन्द्र कुमार को अवगत कराया| बोरी के भीतर है क्या इसको जानने की उत्सुकता सभी के भीतर थी| जिससे काफी भीड़ एकत्रित हो गयी|
कुछ देर बाद नगर पालिका के सफाई कर्मी मौके पर आ गये| सफाई कर्मियों नें नाले से बोरियां निकाली तो उसमे मुर्गी के पंख,  कटा-फटा मांस भरा था| चौकी इंचार्ज नें बताया किसी दुकानदार नें मुर्गियों का कटा हुआ कचरा बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया| जिससे वह बदबू दे रहा था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments