फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) सोमवार को आबकारी टीम नें अभियान चलाकर कच्ची शराब और लहन बरामद की| मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम महरुपुर रावी में आबकारी निरीक्षक शरद कुमार और संजय कुमार गुप्ता नें दबिश दी| जिसमे आबकारी के पंहुचने से कच्ची शराब बनानें वाले लोगो को हड़कंप मच गया| आबकारी टीम नें घेराबंदी करके 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1 हजार लीटर लहन बरामद की| दो लोगों को पुलिस नें गिरफ्तार भी किया है| दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया|