Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEदलित के साथ मारपीट करने में सफाई कर्मी नेताओं नें कोतवाली घेरी

दलित के साथ मारपीट करने में सफाई कर्मी नेताओं नें कोतवाली घेरी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर कोतवाली के मोहल्ला मदारबाड़ी  निवासी विनोद वाल्मीकि के साथ मारपीट कर दी गयी| जिससे आक्रोशित सफाई कर्मी नेताओं कोतवाली का घेराव कर दिया| जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| पुलिस जाँच कर रही है|
विनोद वाल्मीकि नें बताया कि वह अपने मोहल्ले में काली देवी मन्दिर के निकट घर के बाहर खड़ा था| उसी समय तेवेंद्र मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा निवासी काली देवी मंदिर के निकट आ गये| उन्होंने तेज रफ्तार बाइक से निकले जिससे वह बाल-बाल बच गया| जब इसका विरोध किया तो वह भड़क गये और उन्होंने अपने पिता अशोक मिश्रा और भाई के साथ ही कुछ अज्ञात लोगों को लेकर आ गये| उन्होंने जमकर पिटाई कर दी|
पीड़ित के साथ सफाई कर्मचारी नेता हरिओम वाल्मीकि आदि दर्जन भर से अधिक लोग कोतवाली आ धमके और उन्होंने तहरीर दी| पुलिस जाँच  पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments